America में White House में आज से करीब 120 साल पहले Electricity आ गई थी. उस दौर में Electricity एक बहुत बड़ी खोज थी. लोगों में उत्सुकता तो थी ही साथ ही इसको लेकर मन में डर भी था. यह डर उस समय के American President तक को था और इसके इस्तेमाल से डरते भी थे.