टाइटैनिक जहाज के मलबे को दिखाने के लिए एक कंपनी पनडुब्बी के जरिए मलबे को दिखाने के लिए गई. जिसमें 5 सैलानी भी गए. लेकिन पनडुब्बी का समंदर के पानी में उसी टाइटैनिक के करीब का सफर भी थम गया. ये पनडुब्बी धमाके के बाद मलबे में तब्दील हो गई.