टर्की और सीरिया में आए दो भूकंपों से लगातार तबाही जारी है. टर्की के हताय प्रांत में भूकंप ने भयंकर तबाही मचाई है. यहां विनाशकारी भूकंप ने हजारों लोगों को बेघर कर दिया है. लाशों को ले जाने के लिए एम्बुलेंस की कतारें लगी हैं. देखें हताय से आजतक की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट.