तुर्की ने सीरिया में कुर्द विद्रोहियों के 12 हथियार लदे ट्रकों को निशाना बनाया. इन ट्रकों में सीरियाई सेना से लूटी गई मिसाइलें, रॉकेट्स और गोला बारूद था. तुर्की ने सटीक एयरस्ट्राइक और मिसाइल स्ट्राइक से सभी ट्रकों को उड़ा दिया. तुर्की का आरोप है कि कुर्द विद्रोही गुट वाईपीजी इन हथियारों को अपने गोदामों तक ले जा रहा था. यह कार्रवाई सीरिया में तनाव को और बढ़ा सकती है क्योंकि वाईपीजी अमेरिकी गठबंधन का हिस्सा है जो इस्लामिक स्टेट के खिलाफ़ लड़ रहा है.