ब्रिटेन ने अमेरिकी कंपनी फाइज़र और जर्मनी की कंपनी बायोएनटेक की कोरोना वैक्सीन को अप्रूवल दे दिया. 20 नवंबर को अमेरिका में फाइज़र ने अप्रूवल की अर्ज़ी डाली थी. लेकिन वहां अब तक अप्रूवल नहीं मिला है. जबकि ब्रिटेन ने तुरंत अप्रूवल देकर टीकाकरण कार्यक्रम में लीड ले ली है. अब उम्मीद है कि अगले हफ्ते से ही ब्रिटेन के लोगों को टीके लगने शुरू हो जाएंगे. दुनिया में अभी 200 से भी ज़्यादा वैक्सीन पर काम चल रहा है. चीन ने अपने चार वैक्सीन्स और रूस ने अपने दो वैक्सीन्स को फेज-3 के ट्रायल से पहले ही मंजूरी दे दी थी. लेकिन तीन फेज के ट्रायल के बाद.. दुनिया में किसी वैक्सीन को मंजूरी नहीं मिली थी. इसीलिए फाइज़र की वैक्सीन को दुनिया में अपनी तरह का पहला अप्रूवल माना जा रहा है. हमने इस वैक्सीन से जुड़ी सारी जानकारी संजोकर आपके लिए एक रिपोर्ट तैयार की है.
The UK has become the first country to approve the Pfizer-BioNTech coronavirus vaccine for widespread use. The Covid-19 vaccine will be available in the UK from next week, as per a government statement.