रूस और यूक्रेन जंग एक भीषण रूप लेती नजर आ रही है. कई इलाकों से तबाही की तस्वीर सामने आ रही हैं. युद्ध की बमबारी के बीच कीव के हर मोर्चे पर डटी है आजतक की टीम. संवाददाता राजेश पवार यूक्रेन के उस इलाके में मौजूद थे जहां जंग के चलते पूरा इलाका तबाह कर दिया गया. रूस और यूक्रेन की फ्रंट लाइन से दो किलोमीटर आगे के एरिया से आजतक के राजेश पवार लाइव रिपोर्टिंग पर थे. यहां उन्होंने बताया कि यहां एक इन्फैंट्री कॉम्बैट वाहन है, जो कि रूस की सेना का बताया जा रहा है और इसे यूक्रेन के सैनिकों ने तबाह किया है.सूत्रों के अनुसार, शायद इस वाहन पर मिसाइल अटैक हुआ था, वहीं उस इलाके में और भी गाड़ियां ध्वस्त पड़ी दिखीं. देखें आजतक की ग्राउंड जीरो से ये रिपोर्ट.
Russia and Ukraine's war seems to be taking a gruesome form. Pictures of devastation are coming out from many areas. Amidst the bombardment of the war, the team of Aaj Tak is ceaselessly reporting from Kyiv. Correspondent Rajesh Pawar was present in the area of Ukraine where the entire area was destroyed due to the war. Rajesh Pawar of Aaj Tak was doing live reporting from the area two kilometers ahead of the front lines of Russia and Ukraine. Watch this report from Aaj Tak's Ground Zero.