यूक्रेन की सेना करीब 30 किलोमीटर तक रशिया की सीमा में घुस गई, और एक बड़े क्षेत्र पर कब्जा कर लिया. इस क्षेत्र का नाम कुर्स्क है, यूक्रेन के एक हजार से ज्यादा टैंक और तोप के साथ रशिया में घुस गए और जबरदस्त फायरिंग और ड्रोन से हमले किये, ये दावा Institute for the Study of War ने किया है, जो युद्ध की स्टडी करने वाली स्वतंत्र संस्था है.