रूस के हवाई हमलों से अब यूक्रेन धधकने लगा है. जंग का चौथा दिन यानी रविवार की सुबह यूक्रेन के लिए फिर एक मुसीबत लेकर आई. दरअसल रूसी सैनिकों ने यूक्रेन पर बहुत बड़ा हमला किया है. रूस ने दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में गैस पाइप लाइन उड़ा दी. लेकिन यूक्रेन के सैनिकों ने उनके मंसूबों पर पानी फेरते हुए दोबार अपने शहर पर कब्जा कर लिया है. यूक्रेन के गवर्नर ने ये दावा किया है कि उनके सैनिकों ने रूसी सैनिकों को खदेड़ दिया है और दोबारा अपने शहर पर कब्ज़ा कर लिया है. क्या है पूरा मामला? देखिये.
Ukraine's Governor claimed that the Ukraine army on Sunday has taken back full control of Kharkiv, the country's second-largest city. This happened hours after Russian troops entered the northeastern city that was soon rocked by machine gun firing and explosions. Watch out.