Ukraine-Russia War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आज चौथा दिन है. भीषण लडाई चल रही है और अब निशाने पर कीव है. रूस और यूक्रेन के बीच घमासान युद्ध चौथे दिन भी जारी है. रूसी राष्ट्रपति पुतिन हर तरीके से यूक्रेन पर हमला बोलने को तैयार नजर आ रहे हैं. इस बीच उन्होंने युद्ध के मैदान में चेचन विशेष बल को उतारा है. जिसके बाद रूस के ताबड़तोड़ हमलों पर यूक्रेन ने करारा जवाब दिया है. यूक्रेन का कहना है कि उन्होंने रूस का पूरा दस्ता ढेर कर दिया है. आप भी इस वीडियो में देखें कि कैसे यूक्रेन कर रहा रूस का सामना.
Russia-Ukraine war: A column of the Chechen Russian Guard was destroyed near Hostomel, which was officially confirmed by the Office of the President of Ukraine. Watch video to know more.