रूस को आज काला सागर में बड़ा झटका लगा है. ब्लैक सी में तैनात मोस्कवा युद्धपोत जंग में तबाह हो गया. रूस के मुताबिक गोला बारूद में आग लगने से धमाका हुआ जिससे युद्धपोत को बड़ा नुकसान हुआ है. रूस के मुताबिक पोत पर सवार सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. लेकिन यूक्रेन का दावा है कि उसने दो नैपच्यून मिसाइल दाग कर रूसी युद्ध पोत को नष्ट कर दिया है. यूक्रेनी दावे के मुताबिक इस हमले में रूस के कई नौसैनिक मारे गए हैं. यूक्रेन का दावा है कि रूसी युद्ध पोत मोस्कवा समंदर में डूब गया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.