डोनेत्स्क में लड़ाई तेज है. आजतक संवाददाता गीता मोहन उसी इलाके में मौजूद हैं. इस इलाके पर अभी रूस का कब्जा है. रूसी हमले में यहां काफी नुकसान पहुंचा है. गोरलोव्का वो इलाका है जहां जंग से भारी बर्बादी हुई है. यहां लोग फिर से बिखरी हुई जिंदगी को नए सिरे से शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं. आजतक संवाददाता ने यहां कुछ लोगों से बात की. इनमें राज कपूर और हिन्दी फिल्मों के फैन भी मिल गए. यूक्रेन की निवासी येलेना आजतक से बात करते हुए बताया कि उन्हें हिंदी फिल्में बहुत पसंद हैं और वो अभिनेता राज कपूर की बहुत बड़ी फैन हैं. येलेना ने पुराना गाना भी गुनगुनाया - ‘जिम्मी जिम्मी आजा आजा’.
Aaj Tak correspondent Geeta Mohan reached the war zone of Ukraine, Donetsk. Here she met a fan of Raj Kapoor and Hindi films. Speaking to Aaj Tak, Yelena, a resident of Ukraine, told that she loves Hindi films and is a big fan of actor Raj Kapoor. Yelena also hummed an old song. Watch this video.