खौफ और खतरे के इस दौर में भी यूक्रेन फौज हताश नहीं है. अपनी जमीन पर रूस से जंग लड़ रहा यूक्रेन ने 38वें दिन सीमा पार करके रूस पर हमला बोला है. हलांकि यूक्रेन मानने को तैयार नहीं है, लेकिन माना यही जा रहा है कि रूस के बोलगोराद शहर में यूक्रेनी हेलीकॉप्टर ने तेल डिपो उड़ा दिया. इरपिन में यूक्रेनी सेना के टैंक फिर से दिखने लगे हैं. इरपिन पर रुसी सैनिकों का कब्जा था लेकिन अब यूक्रेनी सेना फिर से कब्जे की तैयारी में है. इरपिन में आजतक संवाददाता गौरव सावंत पहुंचे हैं. उनके पीछे टैंक दिख रहे हैं और साथ ही टैंकों की तेज आवाज भी सुनाई दे रही है. देखें ये ग्राउंड रिपोर्ट.
Ukrainian army tanks are being seen again in Irpin. Irpin was occupied by Russian troops, but now the Ukrainian army is preparing to win it back from Russia. Aaj Tak correspondent Gaurav Sawant has reached Irpin. Watch this ground report.