यूक्रेन में जंग का खतरा हर पल गहराता जा रहा है. यूक्रेन में युद्ध के संकट के बीच फिर धमाका हुआ है. पूर्वी यूक्रेन में कार जोरदार ब्लास्ट हुआ. ये घटना जोनेट्स्क शहर में हुई, जहां रूस समर्थक अलगाववादियों का कब्जा है. यहां गैस पाइपलाइन में भी आग लग गई. रूस समर्थक अलगाववादियों ने इसके लिए यूक्रेन को जिम्मेदार ठहराया. कल भी यूक्रेन के कई शहरों में मिसाइल से गोले दागे गए थे. इसमें एक स्कूल को काफी नुकसान पहुंचा था. नए धमाके से तनातनी और बढ़ गई. यूक्रेन और रूस दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. इन धमाकों को युद्ध के ट्रेलर के तौर पर देखा जा रहा है. देखें
In this special edition, we have brought you updates on the Russia-Ukraine standoff. We have reached ground zero in Ukraine and are reporting from there. Watch more in the video.