यूक्रेन बॉर्डर पर रूस की बातें और इरादे, अलग-अलग पिक्चर पेश कर रहे हैं. युद्ध की आहट की ग्राउंड रिपोर्टिंग करने के लिए आजतक की टीम यूक्रेन पहुंची. यूक्रेन के बॉर्डर पर हालात एकदम युद्ध को न्यौता देने वाले हैं लेकिन यूक्रेन की राजधानी कीव को देखकर लगता ही नहीं है कि यूक्रेन पर रूसी हमले का इतना बड़ा खतरा मंडरा रहा है. आजतक की टीम कीव के मशहूर मैदान स्कवेयर पर पहुंची, जहां 2013 में यूक्रेन सरकार के खिलाफ अभूतपूर्व प्रदर्शन हुए थे. यहां पहुंचकर अंदाजा ही नहीं होता कि यूक्रेन इतने बड़े संकट में है. कीव में लोगों की बातों से पता ही नहीं चलता कि उन्हें रूस से जरा भी डर लगता है. देखें ये ग्राउंड रिपोर्ट.
Aaj Tak's team reached Ukraine's capital Kyiv amid the threat of war with Russia. Aaj Tak's team reached the famous Maidan Square in Kyiv, where there was a huge protest against the Ukrainian government in 2013. The people in Kyiv don't seem to be afraid of Russia at all. Watch this ground report.