यूक्रेन में कई जगहों पर हमले के बाद युद्ध का खतरा और बढ़ गया है. यूक्रेनी सेना के मुताबिक, बागियों ने कुछ स्कूलों समेत कई ठिकानों पर गोले बरसाए हैं. रूस समर्थित बागी गुट और यूक्रेन की सेना ने एक दूसरे पर हमले का आरोप लगाया. रूस सेना को पीछे करने की बात कर रहा है लेकिन दुनिया को रूस की बातों पर भरोसा नहीं है. अमेरिका लगातार आरोप लगा रहा है कि रूस यूक्रेन को कब्जा करना चाहता है. सेटेलाइट तस्वीरें भी रूस के दावे को झुठला रही है. देखें ग्राउंड रिपोर्ट.
Tensions spiked anew over Ukraine on Thursday with conflicting claims over whether Russia had drawn down troops it has been massing for weeks around Ukraine, escalating hostilities in Ukraine's separatist-controlled east and intensified diplomacy. Watch ground report.