यूक्रेन पर कब्जे के लिए रूस के हमले का आज आठवां दिन है. कीव पर कब्जे के लिए रूसी फौज का रुक-रुक कर हमला जारी है. इस बीच यूक्रेनी पोर्ट पर मौजूद बांग्लादेशी जहाज भी रूसी मिसाइल अटैक की चपेट में आ गया है. यूक्रेनी मीडिया के मुताबिक, इसमें एक क्रू मेंबर की भी मौत हो गई है जो कि बांग्लादेशी था. इस शिप का नाम BANGLAR SAMRIDDHU है.
A ship from Bangladesh present at the Ukrainian port came under the grip of Russian missile. It is reported that a crew member was killed. This attack took place at Ukraine port.