रूस-यूक्रेन जंग को अब 55 दिन हो गए हैं. अब एटमी हमले का शोर तेज हो गया है. दुनिया आज सबसे बड़े खतरे के मुहाने पर है. यूक्रेन पर एटमी हमला हो सकता है, ये हम नहीं खुद यूक्रेन के राष्ट्रपति कह रहे हैं. इसकी बड़ी वजह है कि पुतिन लगातार अपना रुख कड़ा करते जा रहे हैं, पश्चिमी देशों को लताड़ रहे हैं. ताजा खबर है कि पुतिन ने कहा है कि रूस को बैन करके दबाव डालने की कोशिश बुरी तरह से फेल साबित हुई है. पुतिन लगातार परमाणु हमले करने की भी धमकी दे रहे हैं. क्या है पुतिन का 'डूम्सडे प्लेन' से जुड़ा नया प्लान? देखिये पूरी खबर इस वीडियो में.
Almost 55 days have passed since the Russia-Ukraine war began, and speculation about a nuclear war is on the rise. Ukraine could be a victim of a nuclear attack as the world is on the brink of a great threat. In this video, know about Putin's doomsday plane.