रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आज सातवां दिन है. चारों तरफ से तबाही की तस्वीरें सामने आ रही है. यूक्रेन के खारकीव के लिए 24 घंटे काफी अहम हैं. वहीं कीव के लिए भी 24 से 48 घंटे भारी है. यानी जिस रफ्तार से रूस के हमले जारी है उससे दोनों शहरों में भारी खूनखराबा हो सकता है. बुधवार को रूस ने खारकीव में एक मिसाइल दागी. ये मिसाइल एक स्कूल पर गिरी है. देखें हमले के बाद उस स्कूल का हाल.
The Russian invasion of Ukraine entered its seventh day on Wednesday, with fighting intensifying in big cities. Now, Russian missile attacks hit the school building in Kharkiv. Watch video to know more.