रुसी फौज ने तीन तरफ से यूक्रेन पर हमला किया. क्रीमिया की सीमा पर रुस की सेना की गाड़ियों की कतार नजर आने लगी. यूक्रेन के सैन्य अड्डे और एयरपोर्ट तबाह होने लगे. यूक्रेन पर रुस के हमले से दुनियाभर में हड़कंप मच गया. अमेरिका से लेकर ब्रिटेन तक ने चेतावनी दी. रूस की अचानक बमबारी ने यूक्रेन में हड़कंप मचा दिया. अनिश्चितता और निराशा ऐसी हावी हो रही है कि लोगों की आंखों में आंसू नजर आ रहे हैं. यूक्रेन की राजधानी कीव में तो लगातार बमबारी हो रही है. 5 मिनट के अंदर यहां 4 बम धमाकों ने सभी को दहला दिया. कुछ घंटों पहले ही यूक्रेन के एक हवाई अड्डे पर मिसाइल से हमला हुआ था, जिसकी तस्वीरें कैमरे में कैद भी हो गई थीं. देखें ये रिपोर्ट.
The Russian army attacked Ukraine from three sides. Ukraine's military bases and airports have been destroyed. Continuous bombing is going on in Ukraine's capital Kyiv. Within 5 minutes, 4 bomb blasts shocked everyone. A few hours ago, an airport in Ukraine was attacked by a missile. Watch this report.