यूक्रेन को बर्बाद करने वाले रूस के स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन को 72 दिन हो चुके हैं. रूस का पूरा ध्यान यूक्रेन के दक्षिणी और पूर्वी हिस्से पर है. मारियूपोल इसमें काफी महत्वपूर्ण है. मारियूपोल पर कब्जे की लड़ाई अब सिमटकर अज़ोवस्टल स्टील प्लांट पर आ गई है. इस प्लांट के बाहर रूसी सैनिकों की घेराबंदी है. रूस के सैनिक प्लांट के अंदर जाने की हिम्मत अभी तक नहीं जुटा पाए हैं. इसका कारण है कि इस प्लांट के अंदर 6 अंडरग्राउंड बेसमेंट हैं. इस प्लांट में UN के बचाव अभियान के तहत राहत भी पहुंचाई गई है. आखिर क्यों रूस तमाम कोशिशों के बाद भी यहां कब्ज़ा नहीं कर पाया है. देखें ये वीडियो.
As the war entered its 73rd on Saturday, Mariupol become the top priority for Russia. Moreover, the Azovstal steel plant is the focus of the Russian army, but they have yet to capture it. Check out this video for more information.