यूक्रेन और रूस की जंग में बहुत खौफनाक साजिश का दावा किया जा रहा है. शांति के प्रयास में लगे लोगों को ज़हर देने की बात सामने आयी है. ये वारदात तीन और चार मार्च के बीच की बतायी जाती है. हैरानी की बात ये है कि जहर रूस और यूक्रेन दोनो के दल पर दिया गया है. जांच हुई तो कोई ठोस सबूत नहीं मिला है. जहर कैसे दिया गया- किसने दिया- क्यों दिया किसी सवाल को जवाब अबतक किसी की पास नहीं है. रूसी अरबपति रोमन अब्रामोविच और यूक्रेनी सांसद रुस्तम उमेरोव युद्ध रोकने के लिए एक मीटिंग में शामिल हुए. बैठक खत्म करके वो अपने अपने अपार्टमेंट में वापस लौटे और बीमार पड़ गए. अस्पताल तक जाने की नौबत आ गई, लेकिन बाद में इलाज के बाद वो सामान्य हो गए.
The matter of poisoning the people engaged in peace efforts has come to the fore. The incident is said to have happened between March 3 and 4. Surprisingly, the poison has been given on the team of both Russia and Ukraine. On investigation, no concrete evidence has been found. How was the poison given - who gave it - why was given, no one has yet the answer to any question.