रूसी हमलों के कारण यूक्रेन के अधिकतर शहर जल रहे हैं. गोलाबारी से सरकारी इमारतें और घर तबाह हो गए हैं. यूक्रेन में रूस के बढ़ते हमलों और यूक्रेन में तेजी से बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को देखते हुए यूक्रेन में भारतीय दूतावास को पोलैंड में अस्थायी रूप से स्थानांतरित किया जाएगा. इसी बीच यूक्रेन की एक महिला कमांडो से आजतक संवाददाता श्वेता सिंह ने बातचीत की. यूक्रेन की इस महिला कमाडो का नाम ओलेना है, लेकिन इनका हिंदू रिवाजों से भी एक नाम है, अदिति. अदिति शिव भगवान में बहुत विश्वास रखती है. साथ ही गले में उनका एक लॉकेट भी पहनती है. ओलेना का मानना है कि शिव ही अब उन्हें और उनके देश को रूस के प्रहार से बचाएंगे.
Aaj Tak correspondent Shweta Singh spoke to a woman commando of Ukraine. The name of this female commando of Ukraine is Olena, but she also has a name from Hindu customs, Aditi. Aditi has great faith in Lord Shiva. Along with this, she also wears a locket around her neck. Olena believes that Lord Shiva will now save her and her country from the attack of Russia.