Russia-Ukraine War: McDonald की अपनी एक अलग पहचान है. रूस यूक्रेन युद्ध से पहले की तसवीरें देखी जाएं तो McDonald के बहार हमेशा ही लम्बी लाइन दिखा करती थी लेकिन युद्ध के बाद से अब यहां की न तस्वीरें बदली हैं बल्कि McDonald का नाम भी बदलकर DonMC हो गया है. इसीपर आजतक संवाददाता गीता मोहन ने एक ख़ास रिपोर्ट पेश की है. इस रिपोर्ट में उन्होंने बताया है कि आखिर क्यों McDonald का नाम बदलकर DonMC रखा गया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.