यूक्रेन पर कब्जे के लिए रूस के हमले का आज आठवां दिन है. कीव पर कब्जे के लिए रूसी फौज का रुक-रुक कर हमला जारी है. आजतक लगातार आपको जंग की पल-पल की खबर दिखा रहा है. हमारा मेगा कवरेज लगातार आठवें दिन जारी है. मैदान-ए-जंग में मौजूद आजतक संवाददाता गौरव सावंत ने एक भारतीय मूल के शख्य और उसके परिवार से बात की, जो कीव शहर में रूस के घुस जाने के बावजूद अपना घर और शहर छोड़ने को तैयार नहीं हैं. साथ ही आजतक संवाददाता ने उनके इस फैसले के पीछे की वजह भी जानने की कोशिश की. देखिए ये वीडियो.