UNHRC यानी संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से रूस को सस्पेंड कर दिया गया. भारत ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया. इतने बड़े मंच से रूस को सस्पेंड करके अमेरिका और उसके दोस्तों ने पुतिन को झटका दिया. लेकिन इसी तरह का झटका पुतिन ने नाटो को दिया. जिस नाटो के जरिए अमेरिका रूस की घेराबंदी करने में लगा है, उसी नाटो में पुतिन ने फूट डाल दी है. नाटो के 30 देशों में एक देश ने पुतिन के समर्थन में नाटो को खरी-खरी सुना दी है. बेशक पुतिन ने नाटो को झटका दिया है लेकिन जंग के मैदान में जेलेंस्की भी उन्हे कम झटके नहीं दे रहे. देखिये ये रिपोर्ट.
As the war in Eastern Europe continues to escalate, NATO countries are divided into two camps on the issue of relations with Russia. Watch the video for more information.