टर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वालों का अंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. दोनों देशों में भूकंप से अबतक 4 हजार लोगों की मौत हो गई हैं. टर्की और सीरिया में भारी तबाही हुई है. राहत बचाव कार्य के लिए भारत ने भी एनडीआरएफ को भेजा है. ये टीम टर्की जाकर राहत बचाव कार्य में मदद करेगी. देखें पूरी खबर.
The death toll from earthquakes in Turkey and Syria is on rise as so far four thousand people have been died due to earthquake in both the countries. There has been a huge devastation in Turkey and Syria. India has also sent NDRF for relief work.