पुराने तरीके से बने House में रहना अब पुरानी बात हो जाएगी क्योंकि अब आ गए हैं Figure homes.सोचिए एक ऐसा घर जो 3D Printed technique से बना हो यानी इस घर को बनान में बड़े-बड़े 3D Printers का इस्तेमाल हुआ हो. है न कमाल का कॉन्सेप्ट ? 3D Printed House का ये कॉन्सेप्ट लेकर आई हैं Palari Group और Mighty Buildings जैसी कंपनियां. ये दोनों कंपनियां America में 15 eco Friendly house की एक कम्यूनिटी डेवलप करने की तैयारी में हैं. ये घर 24 घंटे में बनकर तैयार हो जाता है. देखें वीडियो.