भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने टॉप अमेरिकी कंपनियों में नौकरी पाने का ख्वाब देखने वाले भारतीय आईटी छात्रों और दूसरे पेशेवरों की तारीफ की है. गार्सेटी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि 'पुराना मजाक ये था कि अगर आप भारतीय हैं, तो आप अमेरिका में सीईओ नहीं बन सकते'. 'अब मजाक ये है कि अगर आप भारतीय नहीं हैं, तो आप अमेरिका में सीईओ नहीं बन सकते'.