अमेरिका ने ऐसा बवाल पिछले 200 सालों में नहीं देखा. जब संसद भवन की इमारत पर इस तरह हमला और हंगामे की नौबत आई हो. 1814 में ब्रिटिश हमले के वक्त ऐसा मंजर दिखा था और कल उसी तरह की तस्वीर दोहराई गई. वजह सिर्फ एक है- ट्रंप की राष्ट्रपति चुनाव में हार, जो वो कबूल नहीं कर रहे हैं. ये सारा हंगामा उस दौरान हुआ जब अमेरिकी संसद में हाल ही में हुए चुनाव नतीजों पर आखिरी मुहर लगाने की कार्यवाही की जा रही थी. 20 जनवरी को नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन को पद संभालना है. लेकिन चुनाव हार चुके डोनाल्ड ट्रंप अपनी हार कबूल करने को तैयार नहीं हैं. बुधवार को संसद की कार्यवाही शुरु होने से पहले भी उन्होंने अपने समर्थकों को संसद तक मार्च करने के लिए उकसाया था. देखें वीडियो.