अमेरिका की राजधानी वॉशिंटगन डीसी में जबरदस्त बवाल हुआ है. इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है और कहा है कि वहां क्रमबद्ध और शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता हस्तांतरण होना चाहिए. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के समर्थक संसद की कार्यवाही के दौरान इमारत में अंदर घुस गए जिससे अफरातफरी मच गई. बाद में सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला. काफी देर तक अमेरिकी संसद में पुलिस और ट्रंप समर्थकों के बीच झड़प होती रही. इस दौरान गोलीबारी भी हुई जिसमें एक महिला की मौत हो गई है. घटना के बाद अमेरिकी राजधानी में कर्फ्यू का एलान कर दिया गया है. होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने सुरक्षा का जिम्मा संभाल लिया है.
Supporters of outbound US President Donald Trump breached the Capitol building in Washington DC on Wednesday. The Capitol building houses the US Congress and is the seat of the legislative branch of the US government. Despite the presence of officers in full riot gear, dozens of Trump supporters were seen violating the curfew ordered by Washington Mayor Muriel Bowser. Here's what Donald Trump said after the violence.