ताइवान के राजनीतिक हालात के लिए आज का दिन बेहद अहम है. आज ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग वेन के साथ अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने मुलाकात की. ताइवान को लेकर चीन की दावेदारी की मुखर विरोधी रहीं नैंसी पेलोसी दोपहर बाद मानवाधिकार के लिए काम कर रहे कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगी. ताइवान की राष्ट्रपति भी एक महिला ही हैं. जब दोनों महिलाओं की मुकालात हुई तो ये दो देशों की मुलाकात नहीं थी, बल्कि दो मजबूत महिलाओं की मुलाकात थी जो महिला शक्ति का भी नमूना पेश कर रही थी. कोरोना को देखते हुए कोहनी मिलाकर एकदूसरे का अभिवादन वहां मौजूद लोगों ने किया. देखें ये वीडियो.
Speaker of the US House of Representatives Nancy Pelosi met with Taiwan's President Tsai Ing-Wen. Due to Corona, the people present there greeted each other by joining elbows instead of shaking hands. Watch this video.