क्या अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर हिंसा का कार्ड खेलने की कोशिश कर रहे हैं? यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि ट्रंप ने महाभियोग प्रस्ताव पर चेतावनी देते हुए कहा है कि इससे लोगों का गुस्सा बढ़ रहा है लेकिन वह हिंसा नहीं चाहते. महाभियोग प्रस्ताव को लेकर अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड का यह बयान बहुत ही महत्वपूर्ण है. डोनाल्ड ट्रंप कह रहे हैं कि महाभियोग प्रस्ताव को लेकर लोगों में गुस्सा बढ़ रहा है लेकिन वह हिंसा नहीं चाहते. इन सबके बीच अमेरिकी संसद के निचले सदन में आज ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है. उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने संविधान के 25वें संशोधन का इस्तेमाल करते हुए ट्रंप को हटाने से इनकार कर दिया है. इसके बाद तो महाभियोग प्रस्ताव पर वोटिंग तय लग रही है क्योंकि डेमोक्रेट सांसद पीछे हटने के मूड में नहीं है. क्यों है विवाद की वजह, देखें, वीडियो.