यूएस कांग्रेस में बाइडेन ने चीन को खबरदार किया और कहा कि हमारी एकता पर चोट हुई तो करारा जवाब देने से नहीं चूकेंगे. अमेरिका कभी हार नहीं मानता. चीन से अपने देश की रक्षा करेंगे. रूस यूक्रेन जंग पर बाइडेन ने कहा कि अमेरिका यूक्रेन के लोगों के साथ खड़ा है. यूक्रेन पर रूसी हमला क्रूरता की कहानी है.
In the US Congress, President Joe Biden warned China and said that if our unity is hurt, we will teach China a lesson and America never gives up. Watch what he said about the Russia-Ukraine war and Russian President Putin.