अमेरिका ने दावा किया है कि उसने आतंकवादी संगठन अल कायदा के सरगना अयमान अल जवाहिरी को एक ड्रोन हमले में मार गिराया है. 2011 में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद अल कायदा को ये अब तक का सबसे बड़ा झटका है. अमेरिकी अधिकारियों ने ये दावा किया है कि जवाहिरी को काबुल में सीआईए ने ड्रोन स्ट्राइक में मार गिराया गया. अमेरिकी सूत्रों के मुताबिक रविवार की सुबह काबुल के एक घर पर ड्रोन से हमला किया गया. सीआईए को खबर मिली थी काबुल पर कब्जे के बाद एक मकान में अल जवाहिरी ने शरण ले रखी थी. तालिबान ने भी इस हमले की पुष्टि की है. इसे लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने क्या कहा देखें.
The US officials have claimed that Al-Qaeda leader Al Zawahiri was killed in a drone strike by the CIA in Kabul. According to US sources, a drone attacked a house in Kabul on Sunday morning. Know what US President Joe Biden said about this.