डोनाल्ड ट्रंप की राष्ट्रपति बनने से विश्व के कई नेता खुश हैं जबकि कुछ निराश भी हैं. व्लादिमीर पुतिन, बेंजामिन नेतन्याहू, जॉर्जिया मिलोनी और किम जोंग उन ने इस नतीजे का स्वागत किया है. वहीं, यूक्रेन, नेटो देश, ईरान और अफगानिस्तान की तालिबान सरकार इस नतीजे से चिंतित हैं. देखें कहां खुशी, कहां गम?