PM Modi G-7 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जापान के हिरोशिमा में जी-7 की बैठक में शामिल होने पहुंच गए हैं. बैठक में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी शामिल हिस्सा ले रहे हैं. बाइडेन जैसे ही वहां पहुंचे, वह पीएम मोदी को देखते हुए उनके पास जा पहुंचे और उन्हें गले लगा लिया. देखें वीडियो.
PM Modi G-7 Summit: Prime Minister Narendra Modi reached Hiroshima, Japan on Saturday to attend the G-7 meeting. US President Joe Biden is also participating in the meeting. As soon as Biden reached there, seeing PM Modi, he reached out to him and hugged him. Watch video.