ये खबर उस प्रस्ताव को लेकर है, जो कल United Nations Human Rights Council में पेश हुआ था और इसमें चीन के Xinjiang (शिंजियांग) प्रांत में रहने वाले उइगर मुसलमानों का ज़िक्र किया गया था. दरअसल, अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, डेनमार्क और फिनलैंड समेत कुल 9 देशों का ये कहना था कि चीन के इस प्रांत में उइगर मुसलमानों के मानव अधिकारों का ज़बरदस्त उल्लंघन हो रहा है, इसलिए संयुक्त राष्ट्र की इस परिषद को इस पर बहस करानी चाहिए. लेकिन ये प्रस्ताव खारिज हो गया.
This news is about the proposal, which was presented at the United Nations Human Rights Council yesterday and in it, Uyghur Muslims living in the Xinjiang province of China were mentioned. In fact, a total of 9 countries, including America, Canada, Britain, Denmark, and Finland, said that the human rights of Uighur Muslims are being violated tremendously in this province of China, so this UN Council should debate it.