श्रीलंका में एक बार फिर से बवाल बढ़ गया है. सरकार के खिलाफ हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरे हैं. ताजा जानकारी केे मुताबिक बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी कोलंबो में राष्ट्रपति भवन में घुस गए हैं और उस पर कब्जा जमा लिया है. राष्ट्रपति गोटाबाया राजपाक्षे को भागना पड़ा है. लोगों की मांग है कि राष्ट्रपति राजपक्षे इस्तीफा दें. खबर है कि प्रदर्शनकारियों ने सांसद रजिता सेनारत्ने के घर पर भी हमला किया है. इससे पहले 11 मई को वर्तमान प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे को पाने पूरे परिवार के साथ भागना पड़ गया था जब उग्र भीड़ ने कोलंबो में राजपक्षे के सरकारी आवास को घेर लिया था.
Thousands of people have taken to the streets in Sri Lanka against the government, demanding President Rajapaksa's resignation. According to the information, a large number of protesters have entered the Rashtrapati Bhavan in Colombo and captured it. President Gotabaya Rajapaksa has had to flee. Watch this video.