बीते कुछ सालों से एक नाम दुनियाभर के अखबरों से लेकर न्यूज चैनलों की हेडलाइन में रहता है. नाम है किम जोंग उन. सोशल मीडिया पर नॉर्थ कोरिया से बाहर आने वाली तस्वीर और वीडियो को लेकर किए जाने वाले दावे अक्सर सही होते हैं. अबकी बार किम जोंग उन का एक वीडियो पूरी दुनिया में वायरल हैं, दावा यही है कि किम जोंग उन ने दस साल की अपनी बेटी को उत्ताराधिकारी चुन लिया है.