पाकिस्तान में फैली भुखमरी और महंगाई से जोड़कर वायरल दावा किया जा रहा है, रमज़ान के महीने में एक लड़का ठेले पर केले बेचने आता है, ये सोचकर की केले बेचकर आटा खरीदेगा, लेकिन लोग उसके केले लूट लेते हैं. क्या वाकई पाकिस्तान में खाने की चीज़ों की लूट मची है, आइए करते हैं इस खबर का वायरल टेस्ट.