पाकिस्तान में इमरान खान के सबसे बुरे दिन चल रहे हैं, पहले तो इमरान खान की कुर्सी गई, और अब उन्हीं की पार्टी के सांसद उन्हें श्राप दे रहे हैं, इमरान खान को बददुआएं दे रहे हैं. PTI के सांसद आमिर लियाकत ने इमरान खान पर उनकी तीसरी शादी को बर्बाद करने का सनसनीखेज़ आरोप लगाया है. आमिर लियाकत कह रहे हैं कि इमरान खान ने पता नहीं उनसे कौन से जन्म का बदला लिया है. आखिर माजरा क्या है, आमिर लियाकत ने इमरान खान को कौन सा श्राप दे दिया है, जिसकी चर्चा दुनियाभर में हो रही है. देखें इस वीडियो में.