अमेरिका में बर्फीले तूफान का वीडियो सामने आया है. पहाड़ों पर गिरी बर्फ ने सड़क पर कब्जा कर लिया है. बर्फ का गु्ब्बार उठने लगा. बता दें कि रास्तों को साफ करने के लिए जानबूझ कर बर्फ गिराई गई. अमेरिका के उटाह में परिवहन विभाग ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. बर्फ को हटाने के लिए बारूद का इस्तेमाल किया गया जिसके बाद बर्फ का ढेर नीचे की ओर गिरा. देखें वीडियो.
A video of a snow avalanche is going viral on social media. The artificial snow avalanche was created by explosives for clearing the roads. The explosion led to a huge snow avalanche. The explosion was done by the transport department in Utah, America. Watch video.