Russia-Ukraine War: रूस के हमले तेज किए जाने के पीछे, यूक्रेन की हार ना माने वाली जिद, एक बड़ा कारण है. यूक्रेन ने कभी ये लगने नहीं दिया कि रूस यूक्रेन को हराने की स्थिति आ गया है. रूसी हमलों में यूक्रेन भले ही तबाह हो रहा हो लेकिन उसके सैनिकों और नागरिकों के जज्बे ने रूस को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया. अभी कुछ हफ्ते पहले तक चेर्नोबिल से लेकर चेर्नीही, सुमी खारकीव से होते जेपोरिजिया और ओडेसा तक रूस के सैनिकों का कब्जा था. ऐसा लगने लगा था कि रूस यूक्रेन को दो हिस्सों में बांट देगा और फिर युद्ध खत्म कर देगा. लेकिन यूक्रेन के लोगों ने ऐसा नहीं होने दिया. आज की स्थिति कुछ अलग ही कहानी कहती है. देखें वीडियो.
Russia-Ukraine War: Ukraine has never allowed Russia to defeat them. Zelensky tried hard to give tough fight to Russia and also succeded. Watch this video to know more.