कुदरत के आगे इंसान किस कदर बेबस है, इसका एक और नजारा दक्षिण अमेरिकी देश पेरू में देखने को मिला. यहां इन दिनों लोग सैलाब के सितम से जूझ रहे हैं. आप वीडियो में देख सकते हैं किस तरह पहाड़ से बहता पानी और मलबा एक कार को बहाकर ले जाते हैं. पानी के बहाव के साथ कार एक ट्रक के साथ इतनी जोर से टकराई कि तीनों कार सवारों की मौत हो गई.