आजतक एक्सप्लेनर के वीडियो में बात वैक्यूम बम की. जिसे दुनिया में बैन तो कर दिया गया है. लेकिन यूक्रेन ने आरोप लगाया है कि रूस ने राजधानी कीव समेत कई शहरों में इस वैक्यूम बम का इस्तेमाल किया है. वैक्यूम बम क्या होता है? वैक्यूम बम कितना खतरनाक है? वैक्यूम बम को क्यों बैन किया गया है? जिनेमा कन्वेन्शन क्या है? देखें आजतक एक्सप्लेनर.