रूस ने भले ही यूक्रेन पर हमला नहीं किया लेकिन अब रूस हमला नहीं करेगा ना तो कोई ये मानने को तैयार है और ना रूस इस बात से इंकार कर रहा है. रूस का दावा है कि यूक्रेन बॉर्डर पर वॉर ड्रील पूरी होने के बाद उसकी सेनाएं वापस लौट रही हैं जिसके वीडियो प्रूफ भी रूस ने जारी किये हैं. लेकिन आखिर वो क्या वजह है कि रूस ने यूक्रेन को अपना दुश्मन मान लिया है और आखिर यूक्रेन की वो कौन सी चाहत है जिससे रूस इतनी बुरी तरह चिढ़ा हुआ है कि वो पूरी दुनिया से दुश्मनी लेने को तैयार है? इस वीडियो में समझें.
The Russian defence ministry said its forces were pulling back after exercises in military districts near Ukraine. But the US and some of its Nato allies are walking a tightrope on the matter. Know what is NATO.