विश्वकप फुटबॉल फाइनल में फ्रांस और क्रोएशिया के बीच हुए मुकाबले में जहां दागे गए 6 गोल से दुनियाभर के फुटबॉल प्रेमियों का रोमांच बढ़ा वहीं खेल के 53वें मिनट पर कुछ रूसी प्रदर्शनकारी महिलाएं मैदान पर पहुंच गई. इन महिलाओं ने रूस सरकार के विरोध में प्रदर्शन करने के लिए यह कदम उठाया जिसके चलते खेल को करीब 2 मिनट के लिए रोकना पड़ा. इस प्रदर्शन की जिम्मेदारी रूस की एक महिला संगठन पुसी राएट (Pussy Riot) ने ली है. जानें- कौन हैं पुसी राएट.