क्या है अलादीन की जादुई कालीन पर वायरल दावे का सच. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि अलादीन कि जादुई कालीन मिल गई है. वायरल वीडियो में एक शख्स को सरे-बाजार सड़क पर उड़ती कालीन पर देखा जा सकता हैं, यहां तक की समंदर की लहरों के ऊपर भी जादुई कालीन को उड़ते हुए देखा जा सकता है.