आज से करीब 4 दशक पहले अमेरिका (America)के हालात कुछ आज के भारत जैसे थे. फार्म बिल (Farm Bills), नाराज किसान (Angry Framers),अपने फैसले पर अड़ी सरकार और 24 km/h की रफ़्तार से निकलती ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally). लेकिन US के किसानों (Farmers) ने उस वक़्त वो गलती कर दी, जिसे राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) और दूसरे नाराज किसान (Angry Farmers) नहीं करना चाहते.