हिंदुस्तान का यात्री विमान जैसे ही जर्मनी के आसमान में घुसा उसे दो लड़ाकू विमानों ने घेर लिया और फिर कई मिनट तक आसमान में विमान का पीछा करने का खेल चलता रहा. दरअसल जेट एयरवेज मुंबई से लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे जा रहा था.
फ्लाइट 9W-118 जब जर्मनी के एयरस्पेस से गुजर रही थी, तो कुछ मिनट के लिए उसका कम्युनिकेशन लोकल एयर ट्रैफिक कंट्रोल से नहीं हो पाया. कम्युनिकेशन ना हो पाने पर जर्मनी ने विमान के पैसेंजर्स और क्रू मेंबर्स की सेफ्टी के लिए अपने दो फाइटर जेट्स लगा दिए. कुछ मिनट के बाद जेट एयरवेज की फ्लाइट का जर्मनी के लोकल एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क हो गया. इस विमान में 345 लोग सवार थे, इनमें 15 क्रू मेंबर्स भी शामिल थे.